उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं हो रही बर्फ़बारी
देहरादून, (जसवीर मनवाल)। मौसम का मिजाज बदल गया। उत्तराखंड में सोमवार तड़के से ही मौसम ने करवट ले ली। राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की खबरें मिल रही हैं। कुमांऊ सहित गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश से साथ दिन की शुरुआत हुई। वहीं मौसम में हुए बदलाव से राज्य में सैलानियों के चेहरे खिल गए। राजधानी देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, सहित गढ़वाल और कुमाऊं के मैदानी और पहाड़ी इलाके ठंड की चपेट में आ गए। वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार सुबह से शाम तक कई दौर की बारिश हो सकती है।
सोमवार को यमुनोत्री धाम में सुबह सात बजे से बारिश को दौर शुरू हो गया। जबकि धाम की कालिंदी पहाड़ी पर बर्फबारी भी शुरू हो गई। पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश शुरू हो गई। यहां ऊंची चोटियों पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, छिपलाकेदार, खलिया टॉप में सोमवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। निचले हिस्सों मे भी बर्फबारी की सम्भावना बन रही है।
उधर, रविवार देर शाम बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में घने बादल छाए रहे। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम व हर्षिल सहित निचले इलाकों में दोपहर बाद से बादल छाए रहे।
ऊंचाई वाले अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के अलावा कुछ इलाकों में ओले पड़ सकते हैं। वहीं रविवार देर रात से कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने विंटर सीजन में अब तक रही बारिश की कमी दूर होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को लगभग पूरे दिन कई दौर में बारिश होगी। सुबह से दोपहर बाद तक बारिश होने की पूरी संभावना है। शाम व रात को रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा कम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है। मंगलवार सुबह बारिश के बाद तक मौसम सामान्य हो जाएगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और बादल छा गए। शाम करीब पांच बजे तेज हवाएं भी चलने लगीं, जिससे एकाएक ठंड बढ़ गई। इस दौरान राजधानी दून समेत अन्य क्षेत्रों में रविवार देर रात बूंदा-बांदी और बारिश शुरू हो गई। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई। वहीँ मसूरी के निकट ऊंचाई वाले इलाकों और धनोल्टी की पहाड़ियों पर अभीतक हल्की बर्फ की फुहारों के गिरने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।