उत्तराखंड में बनाए जाएंगे तीन बांध: गडकरी
रोहतक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कहा कि उत्तराखंड में तीन बांधों का निर्माण किया जाएगा ताकि नदियों का भारत के हिस्से का वह पानी पाकिस्तान की ओर बह कर जाने से रोका जा सके जिसका उपयोग नहीं हो पाता है। जल संसाधन एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि बांधों से पानी को यमुना नदी से होते हुए हरियाणा लाया जाएगा।
इस पानी के आने से राज्य में सिंचाई से वंचित भूमि की सिंचाई हो सकेगी तथा पानी की किल्लत दूर हो पाएगी। गडकरी ने यहां तीसरे एग्री लीडरशिप समिट- 2018 के अंतिम दिन कहा, ‘यह पानी अन्य राज्यों में भी ले जाया जाएगा।’
जल संसाधन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा के रोहतक में तीसरे एग्रो लीडरशीप समिट 2018 में शामिल होकर प्रगतिशील किसानों से बातचीत करने का मौका मिला। कृषि क्षेत्र में इनोवेशन से किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।