उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम बना काल, भीषण हादसों में गई कईं जानें
देहरादून। पूरे उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में भी बिगड़ा मौसम मुसीबत बनकर आया है। पहाड़ों में बर्फीले कर्फ़्यू की वजह से भीषण हादसे हो रहे हैं। जहाँ एक ओर खराब मौसम की वजह से स्कूल की इमारत ढ़ह गई तो दूसरी ओर एक ट्रक के ऊपर पहाड़ से मलबा आ गिरा। लगातार हो रही बर्फ़बारी और बारिश में एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें दो लोगों की जान चली गयी। पहाड़ों में हज़ारों पर्यटक रास्ता बंद होने की वजह से फंसे हुए हैं।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली जिले में बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार को नगर क्षेत्र में स्थित शिशु मंदिर का भवन भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों में आज का अवकाश घोषित किया गया गया था, अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि क्षेत्र में वर्ष 1977 से शिशु मंदिर संचालित हो रहा है। मौजूदा समय में यहां नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं में 130 बच्चे अध्ययनरत हैं। शिशु मंदिर परिसर में इन दिनों पुराने विद्यालय भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।
जबकि परिसर में वर्ष 2008 में निर्मित एक भवन मौजूद था। मंगलवार को दिनभर रही बारिश के कारण दोपहर में करीब बारह बजे इस भवन के पीछे का पुश्ता धंस गया। जिससे भवन भरभराकर जमीन पर गिर गया।
इसी भवन में इन दिनों नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों की कक्षाएं संचालित हो रही थी। मंगलवार को अत्यधिक ठंड और बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की ओर से अवकाश घोषित किया गया था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रधानाचार्य देव सिंह राणा ने बताया कि विद्यालय भवन के पीछे का पुश्ता धंस जाने के कारण विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है।
ट्रक के ऊपर बड़ा पत्थर गिरने से चालक की मौके पर मौत:
उत्तराखंड में बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक के ऊपर बड़ा पत्थर गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोड़पाणी से 5 किमी आगे बारिश के कारण पहाड़ी से अचानक छिटककर एक बड़ा पत्थर डंपर पर गिर गया जिसके कारण रायवाला निवासी 35 वर्षीय बदर सिंह पुत्र लाल सिंह की मौत हो गई।
बीती रात से हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग जगह-जगह पर मलबा आने से अवरुद्ध हो रहा है। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं, पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे राजमार्ग तीनधारा के समीप दो स्थानों में पहाड़ी से मलबा आने की वजह से बाधित हो गया। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत चल रहे विस्तारीकरण कार्य से राजमार्ग की हालात बहुत ही खराब हो गई है।
भ्वींट, पंतगाव, साकनीधार, सौड़पानी, महादेव चट्टी, व्यासी व शिवपुरी समेत अन्य स्थानों में वाहन चालकों को तेज बारिश में जोखिम उठाकर आवागमन करना पड़ रहा है। यहां पहाडिय़ां कटिंग से लूज हो गई हैं जिनके सड़क पर गिरने का खतरा बना हुआ है।
मैक्स वाहन दुर्घंटनाग्रस्त, दो की मौत:
मंगलवार को उत्तराखंड के सभी पहाड़ी इलाके बर्फबारी की चपेट में आ गए। वहीं चमोली जिले में बर्फ में फिसलने से एक मैक्स वाहन दुर्घंटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला और पुरुष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर हुआ। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया।
दोनों मृतक और एक घायल को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से खाई से निकाला गया। घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया। मृतकों के नाम लक्ष्मी देवी (42) निवासी बांगाली गांव विकासखंड घाट, राजेन्द्र सिंह (चालक) 45 वर्ष निवासी घाट बांगाली हैं। घायल का नाम हरपाल सिंह (24) निवासी घाट बंगाली गांव। बताया गया कि तीनों चरबंग गांव में शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे।
वांण गांव में बर्फ में जिप्सी फिसली, एक की मौत:
चमोली देवाल विकासखंड के वांण गांव में बर्फ में जिप्सी फिसल गई। हादसे में वांण गांव के पुष्कर राम (35) पुत्र राम लाल की माैत हाे गई। पटवारी प्रमाेद नेगी ने बताया कि जिप्सी में 4 लाेग सवार थे। पुष्कर राम की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। अन्य को हल्की चाेट आई हैं।
रामनगर डिपो की बस खाई में गिरी, चालक और परिचालक घायल:
वहीं सोमवार देर रात रामनगर डिपो की बस खाई में गिर गई। बीरोंखाल ब्लॉक के बन्दरकोट-रसिया महादेव मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ। देर रात यात्रियों को छोड़ने के बाद बस लौट रही थी। बस दुर्घटना में बस के चालक और परिचालक को चोटें आई हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं है।
वहीं टिहरी में भी ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आगराखाल के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार आगराखाल से नरेंद्रनगर जा रही थी। इस दुर्घटना में कार सवार जयपाल लाल और सुरेश चंद रमोला करमोली निवासी की मौके पर ही मौत हो गई है।