Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में छह अक्टूबर से होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

देहरादून। बीते काफी समय से पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर असमंजस बना हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार को आखिरीकार उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज ही गया और चुनाव की तारीखों पर मुहर लग गयी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से चली आ रही रार के बाद आखिरकार इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव छह अक्टूबर से तीन चरणों में कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में 66 हजार से ज्यादा पदों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पहले चरण का चुनाव छह अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। वहीं तीनों चरणों के चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को जारी होंगे।

विशेष तिथियां:

नामांकन तिथि-  20 सितंबर से 24 सितंबर
नामाकंन दाखिल की  तिथि- 25 सितंबर से 27 सितंबर
नाम वापस की तिथि- 28 सितंबर
निर्वाचन चिह्न आवंटन की तिथि- पहला चरण: 29 सितंबर, दूसरा चरण: 4 अक्टूबर और तसरा चरण: 9 अक्टूबर।
यहाँ देखें सूची:
FB_IMG_1568386555125

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button