उत्तराखंड में फिर मिले दो और कोरोना संक्रमित मरीज़, इतने हुए पॉज़िटिव केस

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में जारी लॉक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एक दिन के विराम के बाद रविवार को उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।
वहीं बारिश के कारण राजधानी देहरादून में आज लोगों की आवाजाही सुबह से ही कम ही देखने को मिली। सब्जी मंडी में भी लोग सामान लेने नहीं पहुचे। वहीं कुछ पुलिसकर्मी छाता ओढ़कर ड्यूटी करते नजर आए। जहाँ एक ओर बारिश से ठंड का अहसास होने लगा तो दुकानों पर भीड़ नदारद रही।