Breaking NewsNational

उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन, सड़क पर आया पहाड़ का मलबा

देहरादून। उत्तराखंड में अचानक बदला मौसम मुसीबत बनता जा रहा है। राज्य के उत्तरकाशी जिले में आए दिन हो रही बारिश भूस्खलन का कारण बनने लगी है। बृहस्पतिवार सुबह सुनगर एवं गंगनानी के बीच भारी भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया। भूस्खलन में आए भारी बोल्डरों को तोड़ने के लिए बीआरओ को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे सुनगर एवं गंगनानी के बीच रीड़ा नामे तोक में भारी भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के साथ आए भारी बोल्डर गंगोत्री हाईवे पर पसरने से यहां यातायात अवरुद्ध हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीआरओ के जवान यहां यातायात बहाली के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन भारी बोल्डरों को हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इन बोल्डरों को ब्लास्टिंग कर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस स्थान पर आज यातायात बहाल होने की उम्मीद नहीं है। गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने से गंगोत्री हाईवे एवं सीमावर्ती चौकियों के साथ ही उपला टकनौर क्षेत्र के गांव अलग-थलग पड़ गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस हिस्से में दोनों ओर फंसे लोगों को आपदा प्रबंधन दल के जवानों ने पैदल ही पार करवाया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button