उत्तराखंड में जारी है सर्दी का सितम, देहरादून में काले बादलों ने डाला डेरा
देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का सितम लगातार जारी है। राजधानी दून में बुधवार शाम कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद ठंड में इज़ाफ़ा हुआ। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह हल्की धूप निकलने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में छाये काले बादल बरसने लगे।
यदि मौसम विभाग की चेतावनी की ओर गौर फरमाएं तो मीसम केंद्र ने गुरुवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश और ऊंचाई पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून में बादलों का पहरा लगा रहा, जिसके बाद राजधानी में बारिश शुरू हो गई। वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार पौड़ी, गैरसैंण, श्रीनगर, खटीमा, रुद्रपुर और नैनीताल में बारिश होती रही।
राजधानी देहरादून में तेज़ गरज़ के साथ काले बादल बरस रहे हैं। वहीं तापमान में आई गिरावट की वजह से इंसान के साथ-साथ जानवरों और परिंदों का भी जीना मुहाल हो गया है। प्रदेशभर में चल रही शीत लहर से अभी निजात मिल पाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है।