उत्तराखंड में लापता हुए ट्रेकर की अबतक नहीं मिली कोई खबर
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक बदले मौसम की वजह से ट्रेकिंग पर गए एक पर्वतारोही दल के मार्ग भटक जाने की खबर बीते दिन सामने आई थी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में त्रिशूल पर्वत की ट्रेकिंग पर गए छह ट्रेकरों के दल से लापता हुए एक ट्रेकर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जबकि दल के पांच सदस्यों तक बचाव टीम पहुंच गई है।
बुधवार को दिल्ली से एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर त्रिशूल ट्रेक पर लापता विदेशी ट्रेकर की खोज के लिए गया था, लेकिन क्षेत्र में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी, जिससे हेलीकॉप्टर लौट गया। अब बृहस्पतिवार को फिर से हेलीकॉप्टर ट्रेकर की खोज में जाएगा।
इधर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और आपदा प्रबंधन की टीम ने त्रिशूल ट्रेकिंग रूट पर दस किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन लापता हंगरी (जर्मनी) के ट्रेकर पीटर वीटर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह मौसम खराब रहा, जिससे सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आई। बचाव दल ने त्रिशूल ट्रेक के दस किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक भी लापता ट्रेकर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी लापता ट्रेकर की खोजबीन जारी रहेगी।