Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, पढ़िये खबर
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का अहसास होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
शाम करीब साढ़े सात बजे यह झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। जिला आपदा कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया है कि रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप के द्वारा कहीं भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि विगत आठ दिसंबर को भी चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी। गौरतलब है कि 24 नवंबर को चमोली में, 19 नवंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में और 6 दिसंबर को नाचनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।