Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, देहरादून में शुरू हुई बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है। ऐसा लगता है मानों इस बार ठंड का जाने का इरादा नहीं है। थोड़ी गर्माहट के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और शुक्रवार की सुबह आँखे खुलने के साथ ही बारिश ने दून वासियों का स्वागत किया। दरअसल मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

गौरतलब है कि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 फरवरी की दोपहर बाद नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि और आंधी आने की संभावना व्यक्त की थी। दून में बुधवार को हल्के बादल छाये रहे। वहीं हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। इसकी वजह से प्रदेशभर में फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.6 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

उत्तराखंड में  फिर से ऊंची चोटियों पर हिमपात से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही मुनस्यारी में बादल छाए रहे। दोपहर बाद हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, नाग्निधूरा की चोटियों में हल्का हिमपात हुआ। निचले इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी दिनभर बादल छाए रहे।
केदारनाथ धाम में मौसम सुधरने के चार दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। धाम अभी भी बर्फ से ढका है। यहां सात फीट से अधिक बर्फ जमी है। 21 जनवरी से पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़े हैं। वुड स्टोन के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि धाम में बिजली और पानी की सप्लाई ठप होने से वहां मौजूद 19 लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ राह है। कार्यस्थलों पर आदमकद से अधिक बर्फ जमी होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। पैदल मार्ग पर भी तीन से पांच डिग्री तक बर्फ मौजूद है, जिससे आवाजाही करना मुश्किल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button