Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में हुई बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने रविवार को फिर करवट ली है। चारों धामों में बर्फबारी और निचले इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से पहाड़ में ठिठुरन बढ़ गई है।
टिहरी जिले में प्रतापनगर, जाखणीधार और भिलंगना ब्लाक के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और धनोल्टी, सेम-मुखेम, काणताल में हल्की बर्फबारी हुई है।
मसूरी में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। धनोल्टी में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई है। देहरादून में दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।
उत्तरकाशी जिले में चटक धूप के साथ दिन की शुरूआत हुई, लेकिन दोपहर में जिला मुख्यालय समेत निचली घाटियों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जबकि यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम समेत समुद्र सतह से तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है।
रविवार को जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि यमुनोत्री एवं गंगोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकतम तापमान तीन और न्यूनतम माइनस सात डिग्री सेल्सियस रहा।
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन में कई बार रुक-रुककर बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में दिन चढ़ने के साथ शाम तक मौसम का मिजाज बदलता रहा। तुंगनाथ व मद्महेश्वर समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ गिरी।