उत्तराखंड में सामने आये तीन नये कोरोना पॉजिटिव केस, पढ़िये ख़बर
देहरादून। दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस उत्तराखंड में भी पाँव पसारता जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जनपद को रेड जोन घोषित किया गया है, जबकि सात जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आने से उन्हे ग्रीन जोन में रखा गया है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के विकासनगर के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे परिवार का एक वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। देहरादून में एक सैन्यकर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं, रामनगर में भी एक जमाती कोरोना पीड़ित मिला है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में अबतक 40 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।
देखिए आज शाम की रिपोर्ट: