Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में शुरू हुईं हाड़ कंपाने वाली ठंड, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग
देहरादून। उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गयी है। बुधवार को अचानक बदले मौसम की वजह से राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों के आसमान पर काले घने बादल छाए रहे। वहीं बुधवार देर रात कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गयी। गुरुवार सुबह उठने पर लोगों को का सामना बादलों से घिरे सर्द मौसम से हुआ। जहाँ आसमान से सूर्यदेव नदारद हैं तो वहीं आसमानी बूँदे सर्दी में इज़ाफ़ा करती और कहर ढाती नज़र आ रही हैं।
यदि मौसम विभाग की मानें तो आज और कल उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 2500 से अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान जताया है। वहीं, निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं पाला पड़ने के भी आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में कमी आने से शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में ज्यादा कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है।
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभागीय बुलेटिन के अनुसार कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
वहीं, शुक्रवार 13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा के कुछ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। आज और कल राज्य के कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।