उत्तराखंड में स्वागत है श्रद्धालुओं का : मुख्यमंत्री
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत को उत्तराखंड तैयार है।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री के बाद आज केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए। शुक्रवार 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चारधाम सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अवशेष पुनर्निर्माण के कार्यो पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।