Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में यहां बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, आठ लोगों की हो रही निगरानी

देहरादून। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में छाया हुआ है। इस जानलेवा वायरस का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। इस वायरस से बचाव के लिये हरिद्वार जनपद स्थित आईआईटी रुड़की प्रशासन ने कोरोना की आशंका में एक विदेशी समेत आठ छात्रों को गेस्ट हाउस में आइसोलेशन वार्ड बनाकर निगरानी में रखा है। ये सभी छात्र एक सप्ताह के अंतराल में विदेशों से लौटे हैं।
आईआईटी प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। विभागाध्याक्षों से रिपोर्ट तलब कर विदेश गए सभी छात्रों की लिस्ट तैयार की गई है। इसके बाद एहतियातन रविवार को संस्थान प्रशासन ने खोसला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के आठ कमरों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया। यहां हाल ही में विदेश से लौटे आठ छात्रों को चौदह दिन की निगरानी में रखा गया है। इन छात्रों के लिए अलग से खाने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। इन आठ छात्रों में संस्थान में अध्ययनरत एक विदेशी छात्र भी शामिल है।
आईआईटी प्रशासन के अनुसार, सभी आठ छात्रों की हालत पूरी तरह सामान्य है। उधर, जापान से लौटे आईआईटी रुड़की के जिस छात्र को कोरोना वायरस की आशंका में शनिवार को मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, रविवार को भी उसका इलाज जारी रहा। डॉक्टर दिल्ली भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट इंतजार करते रहे। अब रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है। छात्र तीन मार्च को जापान से लौटा था और खांसी, जुकाम की शिकायत पर शनिवार को उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया था। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि छात्र की हालत में सुधार है। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

65 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगभग 65 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में 23 हजार और जौलीग्रांट, पंतनगर और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर 42 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने चिकित्सा सुविधा के लिए सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। वायरस से संक्रमित मरीज को निगरानी के लिए आईसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंपावत जनपद के बनबसा, टनकपुर, पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, ड्यूरा और ऊधमसिंह नगर के खटीमा की सीमाओं के साथ देहरादून, पंतनगर व पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर 65 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

कोरोना वायरस के 25 सैंपल जांच को भेजे
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर प्रदेश भर में अब तक 25 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिसमें 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि स्पेन की यात्रा से लौटे एक प्रशिक्षु आईएफएस का सैंपल पॉजिटिव पाया गया। सात सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जांच के लिए भेजे गए सैंपल देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल जनपद के हैं।

विदेशों से आए 175 यात्री निगरानी में
31 दिसंबर 2019 के बाद चीन या अन्य प्रभावित देशों से 526 यात्री उत्तराखंड में आए हैं। इसमें 351 यात्रियों की 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी हो चुकी है। जबकि 175 यात्री स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। इसमें एक यात्री अस्पताल में है।

स्पेन देश के भ्रमण से लौटे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आईएफएस में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज की लैब से सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और निगरानी के लिए आईसोलेशन में रखा गया है।

– डॉ. अमिता उप्रेती, महानिदेशक, स्वास्थ्य

31 तक भाजपा के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च तक संगठन के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों को पूरी तरह से संतोषजनक बताया।
भगत पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। सरकार इस महामारी से बचाव के लिए तमाम तरह से एहतियात बरतने की सलाह दे रही है। इसे देखते हुए पार्टी ने भी 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएं।
उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) के मानकों में बदलाव करने के केंद्र सरकार के कदम को उचित करार दिया। उन्होंने कहा कि महामारी आपदा की श्रेणी में रखने से प्रदेश सरकारों व पीड़ितों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने जनमानस से अपील की कि इस महामारी से भयभीत होने के बजाय सतर्कता और बचाव के उपाय अपनाएं।

भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा पर भी संकट

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने देहरादून से महेंद्र नगर जाने वाली दो बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। प्रबंधन ने नेपाल सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि महेेंद्र नगर से आने वाली दोनों बसों के संचालन पर भी रोक लगाई जाए।
रोडवेज की ओर से देहरादून से महेंद्र नगर के लिए दो बसों का संचालन किया जाता है। जबकि नेपाल सरकार की ओर से महेंद्र नगर से देहरादून के बीच में दो बसें संचालित की जाती हैं लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रबंधन ने फिलहाल देहरादून से महेंद्र नगर जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।
महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है उसे देखते हुए नेपाल जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगाई गई है। नेपाल से आने यात्रियों की वजह से कोरोना वायरस का खतरा न हो इसके मद्देनजर नेपाल सरकार को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वह भी अपने यहां से आने वाली बसों के संचालन पर रोक लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button