फिल्म “तेरे नाम” की ये पागल लड़की, असल जिंदगी में हैं इतनी हॉट

मुंबई। सलमान खान सिर्फ यह नाम ही काफी है किसी फिल्म को हिट करने के लिये बॉलीवुड मे बहुत लम्बे समय से काम कर रहे सलमान खान ने बॉलीवुड मे बहुत फिल्में की हैं और बहुत से नये कलाकारो को काम भी दिया है।
आपको फिल्म ‘तेरे नाम’ तो बहुत अच्छे तरह याद होगी क्योंकि उस समय की यह फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी तो फिर आपको वह पागल लड़की याद होगी जो रेलवे स्टेशन पर सलमान यानी राधे भइया से चाय मांगती है इसी बीच कुछ गुड़े उससे छेड़खानी करने लगते हैं और राधे भइया उनकी पिटाई कर देते है।
दरअसल वह पागल लड़की साउथ फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री रोशनी चौधरी है जो दिखने मे बहुत ही खुबसुरत है उस फिल्म मे रोशनी चौधरी का बहुत ही कम रोल है लेकिन वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में बहुत काम किया है।
रोशनी जी अब फिल्मो मे काम करना छोड़ दिया है उन्हें दर्शकों ने एक कलाकार के रूप में पसन्द नही किया उन्होने बहुत ही कम फिल्मों मे काम किया है।
वह इस समय एक निर्देशक के रूप मे काम कर रही है उनका मानना है कि फिल्मो मे काम करना मेरा सपना है चाहे वह एक कलाकार के रूप में हो या फिर निर्देशक के रूप मे हो।
