Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

उत्तराखंड मूल के फिल्म निर्देशक शूरवीर त्यागी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शॉर्ट फिल्म “जादू” को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

देहरादून/मुंबई। देवभूमि उत्तराखंड के एक और लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। हम बात कर हैं। उत्तराखंड मूल के फ़िल्म निर्देशक शूरवीर त्यागी की।

20200928_210433

आपको बता दें कि शूरवीर त्यागी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “जादू” ने अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। महाराष्ट्र की आदिवासी स्कूली छात्राओं पर आधारित इस फिल्म को तैयार करने में डेढ़ साल का वक्त लगा। यह फिल्म बेस्ट एशियन शॉर्ट फिल्म समेत कई अन्य अवार्ड भी जीत चुकी है।

20200928_210555

फिल्म निर्देशक शूरवीर त्यागी ने बताया कि जादू फिल्म की कहानी दो स्कूली लड़कियों के जीवन पर आधारित है जो कि भारत के एक दूरस्थ गांव में रहती हैं। इसमें अर्चली किल्लेकर और चांदनी वल्वी बहुत ही मर्मस्पर्शी अभिनय किया है। यह फिल्म उत्कृष्ट अभिनय की वजह से विश्व के तमाम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू बिखेरती जा रही है।

20200928_210508

इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में हुई। देहरादून निवासी फिल्म के निर्देशक शूरवीर त्यागी ने बताया कि वे इस फिल्म के लेखक और निर्माता स्वयं ही हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म के सिलसिले में रुद्रप्रयाग में एक वर्कशॉप की थी। कुछ फिल्में ने भी काफी अवार्ड जीते थे। 2017 में उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म जादू की पटकथा लिखनी शुरू की।

वर्ष 2018 में उसकी शूटिंग शुरू की। सबसे पहले महाराष्ट्र के एक आदिवासी गांव में 30 बच्चों की वर्कशॉप कराई। इसमें एक 12 और दूसरी 14 साल की दो छात्राओं को चुना गया। इस फिल्म को तैयार करने में डेढ़ साल का वक्त लगा। उन्होंने बताया अमेरिका में आयोजित इस फेस्टिवल में इस बार उन निर्देशकों की फिल्में भी शामिल थी, जो पूर्व में ऑस्कर एवं ऐम्मी जैसे विश्व विख्यात पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

IMG-20200925-WA0040

फिल्म ‘जादू’ अपनी मौलिक कहानी, उत्कृष्ट फिल्मांकन एवँ सटीक अभिनय के बलबूते अंतरराष्ट्रीय बड़े बजट वाली फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती हुई यहां तक पहुंची है। फेस्टिवल के दो महत्वपूर्ण अवार्ड जीतकर उस श्रेणी में खड़ी हुई है जहां हॉलीवुड और यूरोप के अभिनेताओं द्वारा निर्देशित कुछ चुनिंदा फिल्में ही शामिल हो पाती हैं।

शूरवीर त्यागी (निर्माता-निर्देशक शार्ट फ़िल्म 'जादू')
शूरवीर त्यागी (निर्माता-निर्देशक शार्ट फ़िल्म ‘जादू’)

बहरहाल फिल्म निर्देशक शूरवीर त्यागी की इस बड़ी कामयाबी ने महज़ उत्तराखंड वासियों का ही नहीं बल्कि प्रत्येक देशवासी का सीना फ़क्र से फुला दिया है। शूरवीर त्यागी की इस महान उपलब्धि एवँ उनकी मेहनत की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button