Breaking NewsWorld

पाकिस्तान में ट्रेन में लगी आग, 65 लोग जलकर मरे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार सुबह कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगने से 65 की मौत हो गई, जबकि 40 जख्मी हैं।ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोगी में कोई यात्री गैस चूल्हे का उपयोग कर रहा था, तभी सिलेंडर फट गया। कई यात्रियों की हालात गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि सिलेंडर फटने के बाद आग तीन डिब्बों में फैल गई। ज्यादातर मौतें, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने के कारण हुईं। रहीम यार खान के डिप्टी कमिश्नर जमील अहमद के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।

Advertisements
Ad 23

सेना के हेलिकॉप्टर को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। घायलों को लियाकतपुर अस्पताल और गंभीर हालत वालों को हेलिकॉप्टर से मुल्तान भेजा जा रहा है।प्रधानमंत्री इमरान खान ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button