उत्तराखंड पुलिस ने की अपील, कहा-“हम काम पर हैं आपके लिए, आप घर पर रहें हम सबके लिए
देहरादून। कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों पूरी दुनिया मेंं कोहराम मचा का हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश का एक आम नागरिक तक कोरोनावायरस से बचाव को लेकर अपील करता नजर आ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी जनता से अपील की है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम देश के नाम अपने संबोधन में लोगों से रविवार 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” का पालन करते हुए घर पर ही रहने की अपील की है।
ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर पर लिखा है- “हम काम पर हैं आपके लिए, आप घर पर रहें हम सबके लिये।”
प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन करते हुए एवँ आम जनता की फिक्र करते हुए उत्तराखंड पुलिस के द्वारा इस तरह की पहल किये जाना वाकई सराहनीय है। उत्तराखंड पुलिस की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग भारी संख्या में कमेन्ट कर रहे हैं। साथ ही इसे लाईक और शेयर भी कर रहे हैं।