उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने की अपील, आज रात 9 बजे सिर्फ लाइट्स ही बन्द करें अन्य उपकरण नहीं

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9:00 बजे से अगले 9 मिनट तक समस्त भारत में बिजली के बल्ब व अन्य लाईट्स बंद कर लोग दिये, मोमबत्ती, फ्लैशलाइट एवं टॉर्च जलाएंगे।
पीएम के इस आह्वान पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने राज्यवासियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रात्रि 9:00 बजे से अगले 9 मिनट तक केवल घरेलू लाइट्स को ही बंद करने की अपील की है।
बताते चलें कि विद्युत मांग में इस भिन्नता को संभालने के लिए बिजली का ग्रिड काफी मजबूत और स्थिर है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि इस अवधि के दौरान सभी अन्य विद्युत उपकरण चालू रखें तथा बिजली मेन स्विच से बंद ना करें।
इसके साथ ही स्ट्रीट लाइटें तथा सभी आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस स्टेशन, सार्वजनिक सेवाएं आदि में लाइट्स और रोशनी इस अवधि के दौरान सामान्य रूप से चलती रहेंगी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के द्वारा संबंधित किसी भी समस्या के लिए एक टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है जिस पर उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के द्वारा अपने उपभोक्ताओं को फोन पर मैसेज भेजकर भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है। जो इस प्रकार है-
“As per appeal of Hon’ble PM, consumers are requested to switch off only lights and not any other household equipment or the main switch at 09:00 PM. UPCL”