सुभारती अस्पताल में किया गया उत्तराखंड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रोगियो की चिकित्सा भी मानव सेवा का एक रूप है जहा पीड़ित लोग अपने शारिरिक रोगो से मुक्ति पाते है।
देहरादून। सुभारती अस्पताल झाझरा में गौतम बुध चिकित्सा महाविद्यालय तथा डॉक्टर केकेवीएम सुभारती अस्पताल द्वारा अपना परिवार संस्था के साथ मिलकर उत्तराखंड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता परियोजना निदेशक डॉक्टर अतुल कृष्ण तथा संचालन पुरुषोत्तम भट्ट द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी पुष्पक ज्योति थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने सुभारती अस्पताल द्वारा जरूरतमंद रोगियों की चिकित्सा हेतु किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा की वजह से ही आने वाली पीढ़ी ऐसे लोगों को हमेशा याद करती हैं। रोगियो की चिकित्सा भी मानव सेवा का एक रूप है जहा पीड़ित लोग अपने शारिरिक रोगो से मुक्ति पाते है।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों में ब्रिगेडियर केजी बहल, मुकेश नारायण शर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, चौधरी ओमवीर सिंह, सुशील त्यागी, आशा मनोरमा शर्मा, विजय पाहवा, संदीप उनियाल, डॉक्टर तपस्या, डॉक्टर अवधेश शर्मा, विशंभर नाथ बजाज, प्रकाश थपलियाल भी शामिल थे।