उत्तराखंड सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। हाथीबड़कला से युवा समाजवादियों की सेना संग राजभवन की तरफ़ मार्च करते हुए समाजवादी पार्टी (सां प्र) उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महितोष मैठाणी ने माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा व वर्तमान की प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाये।
बदतर क़ानून व्यवस्था के अंतर्गत सरकारी ऑफ़िस में सरकारी कार्मिक पर हमला, पुलिस व विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा अपराधियों को राजनीतिक शह के चलते सरंक्षण, कभी ऊर्जा प्रदेश का सपना संजोय राज्य के ऊर्जा विभाग में घोटालों का पनपता पावर हाउस जिसमें ऊर्जा उत्पादन की जगह घोटालों का उत्पादन नये कीर्तिमानों के साथ हो रहा है।
भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति, फ़ेल सरकारी तंत्र जहाँ आबकारी विभाग के एक मृतक आश्रित को 9 साल तक अपने हक़ के लिए घुमाया जाता हो, सरकार के तानाशाही रवैये के कारण हड़ताली प्रदेश के रूप में अग्रणीय होता उत्तराखंड, सरकार का शराब मफ़ियाओं को सरंक्षण आदि से अवगत करा, सरकार के चरित्र को दर्शाया।
ज्ञापन में कहा गया कि गठन से पूर्व उत्तराखंड राज्य की जो परिकल्पना की गयी थी, वर्तमान सरकार ने आज उसे हाशिये पर लाकर रख दिया है। प्रदेश की दशा और दिशा दयनीय है।
मैठाणी ने राज्यपाल महोदय से हस्तक्षेप कर सरकार की भ्रष्ट और दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाने व संविधान की रक्षा करने की माँग की। ज्ञापन सौंपते समय दिगम्बर राणा, अरुण कुमार डबराल, गौरव पांडे, गुल मोहम्मद माला मल्होत्रा मैठाणी मौजूद थे।