उत्तराखंड वासी होने पर गर्व महसूस करता हूं : अजय
देहरादून। उत्तराखंड वासी होने पर गर्व महसूस करता हूं। ये कहना है कांग्रेस के नगर निगम पार्षद ‘अजय सोनकर’ का। एक कुशल राजनेता होने के साथ ही सच्चे समाज सेवक के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अजय सोनकर ने हाल ही में ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य हमें काफी कठिनाईयों और कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है। उन्होंने पृथक राज्य के निर्माण के लिए चले आन्दोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को प्रणाम करते हुए कहा कि राज्य के शहीदों की शहादत को हजारों सालों तक याद किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में लाने के लिए माताओं ने अपने बेटे, सुहागिनों ने अपने सुहाग और बहनों ने अपने भाईयों को खो दिया। पहाड़ के वीरों ने अपने सीने पर गोलियां खाकर हमें हमारे सपनों का उत्तराखंड तोहफे में दिया। इतनी कुर्बानियों के बाद मिले राज्य का वासी होने पर हमें गर्व महसूस होना चाहिए और साथ ही राज्य की नीव रखने वाले एवं इसके निर्माण के लिए अपनी जान पर खेलने वाले सूरमाओं को भी हमेशा याद रखना चाहिए।
वार्ड संख्या 14 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से नगर निगम देहरादून के पार्षद अजय सोनकर ने राज्य आन्दोलन के शहीदों को नमन करते हुए प्रत्येक उत्तराखंड वासी से राज्य एवं देशहित में कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।