देहरादून। नये साल का जश्न मनाने के लिये उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। नववर्ष का का मज़ा के लिए लूटने भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। न्यू ईयर पर देहरादून शहर के साथ ही मसूरी, चकराता, ऋषिकेश और अन्य हिल स्टेशन भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। मसूरी और चकराता में सभी होटल फुल हो गए हैं। दून और ऋषिकेश में लगभग सभी बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में थर्टी फर्स्ट को जश्न के कार्यक्रमों की पूरी तैयारी है।
चकराता में पर्यटक बोन फायर का भी आनंद ले सकते हैं। पर्यटन विभाग ने भी पुलिस समेत विभिन्न विभागों और होटल की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मंथन किया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में लोग डिस्को, डीजे आदि पर नए साल का जश्न मना सकेंगे।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के वाइस प्रेजीडेंट मनु कोचर ने बताया कि दून में लगभग सभी बड़े होटलों में न्यू ईयर जश्न के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दून में जश्न मनाने वालों में लोकल लोग ज्यादा होते हैं। अक्सर मसूरी में होटल फुल होने की स्थिति में ही पर्यटक दून में होटल बुक कराते हैं।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि मसूरी समेत अन्य हिल स्टेशनों में नए साल को लेकर होटल व रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा विशेष तैयारी की गई है। इस समय हिल स्टेशनों में धूप निकल रही है जबकि निचले इलाकों में कोहरे और ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में उम्मीद है कि नए साल के जश्न में मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। मसूरी में लगभग 350 होटलों में फुल बुकिंग आ चुकी है।
चकराता में ज्यादातर होटलों में इस बार नए साल के स्वागत के लिए बोन फायर की थीम को आधार रखा गया है। जहां पर्यटक शांत फिजाओं में लाइट म्यूजिक संग परिवार के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। होटल संचालकों ने पर्यटकों को घुमाने के लिए वाहन चालकों की भी व्यवस्था की है। एसोसिएशन ने अपील की है कि उन्हीं चालकों को हायर करें जो होटलों में रजिस्ट्रर्ड हों। होटल एसोसिएशन चकराता के अध्यक्ष बिट्टू चौहान ने बताया कि ज्यादातर होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है।
नए साल को लेकर तीर्थनगरी और आसपास के होटल, रिसॉर्ट व कैंप संचालक जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं। ऋषिकेश के आसपास थर्टी फर्स्ट पर ज्यादातर जश्न कैंपों में ही होंगे। तपोवन क्षेत्र के नौ से अधिक होटल और कैंप नए साल का जश्न मनाने को तैयार हैं। तपोवन, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों जगहों पर बने होटल और कैंपों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं। इस दौरान यहां बोन फायर, डीजे नाइट पार्टी, तंबोला, न्यू ईयर स्पेशल गेम आदि शामिल हैं।
Advertisements
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार बर्फबारी केे आसार हैं जिससे नए साल का मजा दोगुना हो जाएगा। इसे देखते हुए पर्यटकों के चकराता और मसूरी बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान के अनुसार पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस समेत सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। होटलों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बैठक कर पर्यटकों से ओवर रेट न लेने और उनके साथ अदब से पेश आने की अपील की गई है।
साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देश विदेश के पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं। इनमें कई ऐसे होते हैं जो जिम कार्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व में चोरी छिपे दाखिल होकर दुर्लभ प्रजाति के जंगली जीवों का शिकार कर जश्न मनाते हैं। ऐसे शिकारियों पर नजर रखने के लिए जिम कार्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरों से निगरानी करेंगे। पार्क क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है।
अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाशों पर रोक लगा दी है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पीके पात्रो ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए गए हैं। यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि नए साल के जश्न के चलते वन्यजीवों का जीवन प्रभावित न हो। जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए गए हैं।
नए साल के जश्न को लेकर जहां लोग बेताब हैं वहीं इस दौरान होने वाले हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही निजी कंपनी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 31 दिसंबर को पूरी रात जगह-जगह दून की सड़कों पर एंबुलेंस खड़ी नजर आएगी।