Breaking NewsUttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड के इस खूबसूरत गांव में महिलाएं चला रहीं ‘होम स्टे’, पहुंच रहे हजारों पर्यटक

मथोली गांव की महिलाएं ‘होम स्टे’ के माध्यम से मेहमाननवाजी के साथ ही पर्यटकों को विलेज टूर तक करा रही हैं। पर्यटन विभाग के पास इस समय 5331 ‘होम स्टे’ रजिस्टर्ड हैं जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का मथोली गांव ग्रामीण पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गया है जहां महिलाएं ‘होम स्टे’ के माध्यम से पयर्टकों को आतिथ्य के साथ ही उन्हें ‘विलेज टूर’ (गांव भ्रमण) तक करा रही हैं। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में स्थित ‘ब्वारी गांव’ (पुत्रवधुओं का गांव) के रूप में चर्चित हो रहे मथोली गांव को पर्यटक गांव में बदलने का श्रेय गांव के ही युवक प्रदीप पंवार को जाता है जिन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान अपने गांव लौटना पड़ा। पयर्टन के क्षेत्र में काम करने का अनुभव रखने वाले पंवार ने गांव के पास मौजूद अपनी छानी (गौशाला) को ‘होम स्टे’ में बदल कर उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया। इसी के साथ उन्होंने गांव की महिलाओं को भी ‘होम स्टे’ संचालन (आतिथ्य सत्कार, भोजन बनाने, ट्रैकिंग, विलेज टूर) की ट्रेनिंग दी।

छानियों को ‘होम स्टे’ में बदल रहीं महिलाएं

इसके अलावा, पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने गांव की ब्रांडिंग ‘ब्वारी गांव’ के तौर पर की। उन्होंने गांव में घस्यारी प्रतियोगिता भी कराई और पयर्टकों के लिए ग्रामीण जीवन की एक नई झलक प्रस्तुत की जो पर्यटकों को खूब भाई। स्थानीय महिला अनीता पंवार ने बताया कि गांव में अब अन्य महिलाएं भी अपनी छानियों को ‘होम स्टे’ में परिवर्तित करने के लिए आगे आई हैं।

ब्यारी गांव

Advertisements
Ad 13

पर्यटन विभाग में रजिस्टर्ड हैं 5331 ‘होम स्टे’

प्रदीप पंवार ने बताया कि आठ मार्च 2022 को उन्होंने अपने ‘होमस्टे’ की शुरूआत की थी जिसके बाद से वहां अब तक करीब एक हजार पर्यटक आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे करीब 20 महिलाओं को भी समय-समय पर काम मिला। प्रदीप पंवार ने बताया कि उन्होंने अपने ‘होम स्टे’ को अब पयर्टन विभाग में पंजीकृत करवा दिया है जिससे वे ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते हैं। पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि विभाग के पास इस समय 5331 ‘होम स्टे’ पंजीकृत हैं जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

25% से 33% तक सब्सिडी देती है सरकार

राज्य सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय ‘होम स्टे’ योजना के तहत ‘होम स्टे’ की लागत पर मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और पहाड़ी क्षेत्र में 33 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘मथोली गांव, ग्रामीण पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है। यदि गांव का कोई परिवार ‘होमस्टे’ संचालन के लिए आगे आता है तो उन्हें पर्यटन विभाग की सभी योजनाओं का लाभ देने के अलावा उसकी पंजीकरण प्रक्रिया में भी सहयोग किया जाएगा। मथोली गांव से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button