परीक्षा में हुई धांधली को लेकर उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने फिर दागे कईं सवाल, कही ये बात
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एक बार फिर सरकार पर कईं सवाल दागे हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने इस पूरे प्रकरण में कईं सवाल उठाते हुए राज्य सरकार और प्रशासन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आखिर ये कैसे संभव है कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा खेल हो गया लेकिन सरकार व प्रशासनिक अमले को भनक तक नहीं लगी।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जवाब दे आखिर दामन में और कितने हाकम सिंह छुपाए हैं। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के भाजपा सरकार के बड़े-बड़े मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों से ताल्लुक बताए जा रहे हैं। यही नहीं सरकार के कईं मंत्रियों के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि उसके काले कारनामों को ढ़कने के लिए भाजपा के नेताओं का ही वरदहस्त था।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह से सांकरी (उत्तरकाशी) ले जाकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि उसने यहां अपने गेस्ट हाउस में भी नकल का अड्डा बनाया हुआ था। यहां उसके कई और परीक्षाओं में धांधली कराने की जानकारी भी एसटीएफ को मिली है। सूत्रों के अनुसार, हाकम सिंह आयोग की ओर से कराई गई भर्तियों में लंबे समय से धांधली कराता आया है। अभी तक उसके तीन भर्तियों में धांधली कराने की जानकारी मिली है। अब निगम में जेई भर्ती में भी धांधली की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की खबरें चल रही हैं।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तराखंड के गरीब बेरोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का षड़यंत्र बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले की गहराई से जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं इस धांधली में शामिल किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाना चाहिए, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।