Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने की मांग, शीघ्र 4600 ग्रेड पे लागू करे सरकार

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से राज्य के पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की मांग की है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने ग्रेड पे मामले में उत्तराखंड सरकार और राज्य के पुलिस विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के एक साल बाद भी प्रदेश के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के साथ विश्वासघात किया है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में 2001 बैच के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद सरकार ने दो लाख रुपये देने का शासनादेश जारी कर दिया, यह बिल्कुल घोषणा के उलट था।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी, लेकिन उनकी मांग पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था के तहत अब 2002 बैच के सिपाही भी इसके हकदार माने जा रहे हैं, लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि उनसे एक साल पहले वाले पुलिसकर्मियों को ही अभी तक 4600 ग्रेड पे नहीं मिला है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि वित्तीय बोझ बढ़ने के डर से सरकार सिपाहियों के 4600 ग्रेड पे को लागू नहीं करना चाहती क्योंकि, अगर पुलिस विभाग में यह व्यवस्था हुई तो अन्य विभागों से भी आवाज उठनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सरकार इस मामले में हाथ खींचती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मात्र दो लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान कर सरकार मामले से अपना पल्ला झाड़ना चाह रही है, लेकिन सरकार ये बात जान ले कि ऐसी कोई भी तरकीब काम नहीं आएगी।

गौरतलब है कि जनसेवी भावना पांडे ने बीते वर्ष भी 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया था एवँ इन परिजनों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस कर्मचारियों से कुछ समय पहले 4600 ग्रेड पे बहाल करने का वायदा किया था किंतु वे अपना ये वायदा भुला चुके हैं। जिस वजह से राज्य के पुलिस कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा पूर्व में भी कईं चरणों में आंदोलन किए गए। कभी सचिवालय कूच तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया किन्तु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरकार इस मामले पर उचित निर्णय ले, अन्यथा इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड में पुनः एक बड़ा आंदोलन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button