उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जताया दुःख
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं तेज़ रफ़्तार से सड़कों पर दौड़ रहे बेलगाम वाहनों पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों में बेकसूर लोग अपनी जानें गवां रहे हैं। इन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने दुख जताया एवँ सरकारी तंत्र की लापरवाही के प्रति अपना रोष भी व्यक्त किया।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि ये बेहद दुःख का विषय है कि देवभूमि उत्तराखंड में लोग लगातार सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। प्रदेश की इस गंभीर समस्या पर उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि सरकार की लापरवाही के चलते आखिर इन हादसों पर कैसे रोक लगेगी?
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं तेज़ रफ़्तार से सड़कों पर दौड़ रहे बेलगाम वाहनों पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहनों एवं खस्ताहाल सड़कों की वजह से भी सड़क हादसों में इज़ाफ़ा हो रहा है। परिवहन विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग भी इसके लिए जिम्मेदार है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार को ठोस रणनीति बनाकर सख्त कदम उठाने होंगे एवं पुलिस प्रशासन समेत सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों को सही ठंग से निभाने के लिए निर्देशित करना होगा, तभी इन हादसों पर रोक लगाई जा सकेगी। सिर्फ कमरों में बैठकर हादसों पर अफसोस जताते से कोई हल नहीं निकलेगा।