उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यक्त की प्रतिक्रिया
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हरिद्वार में निकाय चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा को मेयर प्रत्याशी ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी राज्य, आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा के भीतर असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है। ये बड़ी ही हैरान करने वाली बात है कि भाजपा के पास निकाय चुनाव लड़ाने के लिए कोई मजबूत मेयर प्रत्याशी नहीं है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हरिद्वार में निकाय चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा को मेयर प्रत्याशी ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी के पास दमदार नेताओं का अभाव है। वहीं भाजपा की इस सियासी रस्साकशी को जनता साफ तौर पर देखा और समझ रही है। भाजपा के इस भीतरी द्वंद का असर निकाय चुनाव पर भी पड़ना तय नजर आ रहा है।