उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने इंदिरा गांधी की जयंती पर किया नमन
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि “देश की उन्नति और विकास में इंदिरा गांधी जी का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- आजीवन संघर्ष, साहस व कुशल नेतृत्व की मिसाल, भारत की “लौह महिला”, श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि “देश की उन्नति और विकास में इंदिरा गांधी जी का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। उनके कार्यकाल में भारत की सेना ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया तथा बांग्लादेश का निर्माण हुआ।”