उत्तराखंड का ओटीटी प्लेटफार्म बनकर हुआ तैयार, प्रादेशिक फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा : मनीष वर्मा
देहरादून। उत्तराखंड वासियों एवं प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य का पहला ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) बनकर तैयार हो चुका है।
पिक्चर्स नाउ (Pictures Now) के नाम से बना उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश का ये पहला ओटीटी (OTT) अन्य ओटीटी (OTT) जैसे की नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़ॉन (Amazon), एमएक्स प्लेयर (MX player) और ज़ी फाइव (Zee5) की तरह ही गूगल प्ले स्टोर सहित गूगल, IOS apple तथा andorid पर उपलब्ध है।
उत्तराखंड का ओटीटी प्लेटफार्म बनना समस्त प्रदेशवासियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस महान कार्य का पूरा श्रेय उत्तराखंड के मशहूर निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता मनीष वर्मा को जाता है। उन्होंने उत्तराखंड फिल्मों के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवं पहाड़ की संस्कृति व बोलीभाषा को विश्वभर में प्रचारित करने का कार्य किया।
यदि निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता मनीष वर्मा की फिल्मों की ही बात की जाए तो उन्होंने ‘अंजवाल’, ‘हेलो यूके’ और ‘फ्यूंली’ जैसी उत्तराखंडी कल्चर से जुड़ी सुपरहिट फिल्में बनाकर दुनियाभर में प्रदेश की एक अलग पहचान करवाई है। यही नहीं ‘अंजवाल’ औऱ ‘हेलो यूके’ मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली उत्तराखंड की पहली फिल्में हैं, जिन्हें मल्टीप्लेक्स के पर्दे पर लाने के लिए मनीष वर्मा ने कड़ी मेहनत की।
निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता मनीष वर्मा के प्रयासों के चलते न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में उत्तराखंडी सिनेमा को एक अलग पहचान मिली है। वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा भी उनकी फिल्मों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
मनीष वर्मा के अनुसार अपने पिता स्वर्गीय आर.के. वर्मा (मशहूर निर्माता, निर्देशक एवं उत्तरांचल फ़िल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष) से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए एवं उनसे फ़िल्म निर्माण की बारीकियां सीखकर ही उन्होंने फिल्म जगत में सफलता प्राप्त की और एक कामयाब मुक़ाम हासिल किया।
उन्होंने उत्तराखंड के ओटीटी प्लेटफार्म पिक्चर्स नाउ (Pictures Now) के बनने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस ओटीटी प्लेटफार्म के आ जाने से उत्तराखंड के फ़िल्म उद्योग को पंख लगेंगे और प्रादेशिक फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं आमजन तक आसानी से हमारी फिल्में पहुंच पाएंगी। न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि दुनियाभर में बसे प्रवासी उत्तराखंडी आसानी से अपनी बोलीभाषा की फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे।
मनीष वर्मा ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पिक्चर्स नाउ (Pictures Now) के आ जाने से अब दुनियाभर में उत्तराखंडी फिल्मों का डंका बजने जा रहा है। वहीं राज्य के लोक कलाकारों के लिए भी ये सुनहरा अवसर बनकर आया है। फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को इस ओटीटी प्लेटफार्म के ज़रिए संजीवनी प्राप्त हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस एप के द्वारा आंचलिक फिल्मों को नवजीवन प्राप्त होगा।