Breaking NewsUttarakhand
वन कर्मियों के हत्थे चढ़ा आतंकी गुलदार
देहरादून। रायवाला क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना एक और गुलदार वन कर्मियों के हत्थे चढ़ गया। कालोनी के पास छिपकर बैठे इस गुलदार को वन कर्मियों ने पिंजरे में कैद कर लिया।
रायवाला क्षेत्र में गुलदार और हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाल ही में दो गुलदारों को वन कर्मियों ने पिंजरे में कैद किया था। इसके बाद भी कॉलोनियों में गुलदार की धमक से लोग आतंकित हैं।
सुबह के समय मोतीचूर फारेस्ट कॉलोनी के पास घात लगाकर बैठे एक गुलदार को वन कर्मियों की हाथी टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। गुलदार को अभी मोतीचूर रेंज में रखा गया है।
वन कर्मियों के मुताबिक इसके लिए अधिकारियों के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। गुलदार की उम्र करीब छह वर्ष है। फारेस्ट कॉलोनी के आसपास गुलदार का मूवमेंट काफी समय से बना हुआ है। यहां लगे कैमरा ट्रैप में भी गुलदार की तस्वीरें कैद हुई हैं।