वन विभाग के शिकंजे में आये आदमखोर बने दो गुलदार

देहरादून। आदमखोर बने दो गुलदारों को पकड़ने में वन विभाग की टीम ने कामयाबी पाई है। इनमें एक नर व एक मादा गुलदार है। उक्त दोनों गुलदार रायवाला क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके थे।
शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने मोतीचूर रेंज के डांडा बीट में खांड गांव के पास एक नर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा। उस वक्त गुलदार गांव की सीमा के पास एक मवेशी पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठा था।
वहीं सत्यनारायण सेक्शन में मंदिर के पीछे लगाए गए पिंजरे में एक मादा मादा गुलजार कैद हुई है। गश्त पर निकली वन कर्मियों की टीम ने उसे पिंजरे में फंसे देखा। इस गुलदार को भी मोतीचूर रेंज लाया गया जहां से दोनों को चीला रेंज ले जाया गया है। मादा गुलदार की उम्र करीब सात वर्ष बताई जा रही है। वन्य जीव प्रतिपालक प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए गुलदार नरभक्षी हैं या नहीं, अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।