Breaking NewsUttarakhand

छोटी उम्र में राजनीति में कदम रखने वाली वंशिका सोनकर को मिल रहा भारी जनसमर्थन

युवा भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने पिता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर से प्रेरित होकर ही राजनीति में आयी हैं।

देहरादून। पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर भाजपा के टिकट पर वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से नगर निकाय चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।

वहीं छोटी उम्र में राजनीति में आने व चुनाव मैदान में कदम रखने को लेकर पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर कहती हैं कि वे जनता की सेवा करने के उद्देश्य से ही सियासी दुनिया में आयी हैं और पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से लोगों की सेवा करना चाहती हैं।

युवा भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने पिता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर से प्रेरित होकर ही राजनीति में आयी हैं। उन्होंने कहा कि “मैंने अपने पिता को लोगों की सेवा करते हुए देखा है, इसलिए मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलकर क्षेत्र वासियों की सेवा करना चाहती हूं।

बहरहाल, क्षेत्र की जनता का पूर्ण सहयोग वंशिका को मिल रहा है। उनका कहना है कि वे जनता के आशीर्वाद के साथ परिवर्तन की शुरुआत करना चाहती हैं, जनता के विश्वास का सम्मान ही उनका संकल्प है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से भारी समर्थन और अमूल्य वोट देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button