वायुसेना भर्ती का पेपर हल कर रहे गिरोह का भंडाफोड़
नई दिल्ली। वायुसेना की एक्स (टेक्निकल) और वाई ग्रुप (नॉन टेक्निकल) एयरमैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम हैक कर पेपर सॉल्व कराने का मामला सामने आया है। चरखी दादरी के बाढड़ा के खेतों में बैठकर कुछ युवक चंडीगढ़ और दिल्ली में परीक्षा दे रहे प्रतिभागियों के कम्प्यूटर हैक कर खुद पेपर सॉल्व कर रहे थे। सूचना पर पुलिसने दबिश दी, तो हैकर गाड़ियों से खेतों के कच्चे रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 4 लैपटॉप, मोबाइल, वाई-फाई बरामद किए हैं। शिकायत के आधार पर एक नामजद और अन्य पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, नामजद हैकर सनी बाढड़ा और दादरी की एकेडमी में पार्टनर है। यहां नेवी और एयरफोर्स की कोचिंग देने के साथ ही भर्ती की गारंटी भी ली जाती है। भर्ती कराने के नाम पर 8 से 10 लाख रु. लिए जाते हैं। टेस्ट क्लीयर कराने के 2.5 लाख से 3 लाख रु. में डील होती थी। हैकर बच्चों के फार्म भरने व परीक्षा केंद्र तय करने का काम खुद करते हैं।
मौके से बरामद रजिस्टर में फिजिक्स सैट 3 के कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। दूसरे रजिस्टर में कुछ बच्चों की हाजिरी है। रजिस्टर में दिनांक 22 सितंबर 2019डी व 14 बच्चों के नाम कोड व मोबाइल नबर और 22 सितंबर 2019ई के 11 बच्चों के नाम कोड व मोबाइल नंबर लिखे हैं। इसी रजिस्टर में 22 सितंबर 2019एफ के 11 बच्चों के नाम कोड व मोबाइल नबर लिखे हुए हैं।
रजिस्टर पर एयरफोर्स लिखा है। इसमें 22 बच्चों के नाम, डेट ऑफ बर्थ, डेट ऑफ एग्जाम, राेल नंबर लिखे हैं। मौके से बरामद मोबाइल में इनके एडमिट कार्ड व पेपरों से संबंधी दस्तावेज मिले हैं। थाना प्रभारी तेलूराम ने बताया कि सनी व गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित की हैं।
तोता की ढाणी (खेतों में बसे कुछ परिवार समूह) में रमेश कुमार का यह मकानरोड से एक-डेढ़ किमी अंदर है। इसका रास्ता रेतीला है। यहां आसपास कोई मकान नहीं है। आने-जाने वालों को दूर से ही आसानी से देखा जा सकता है। आने-जाने वालों पर नजर रख रहे इनके सहायकों ने पुलिस के आने की सूचना दी तो सब भाग गए।