वीर सपूत लोगों के लिए प्ररेणादायी होंगे
देहरादून। कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/स्थानीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रबनी सेवला कला में एम.डी.डी.ए द्वारा 6 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित शहीद बिशन सिंह गुरूंग शहीद द्वार का लोकार्पण किया तथा हरबजवाला एवं मेहूवाला में 5 लाख लागत से निर्मित होने वाली आन्तरिक सड़कों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उन्होने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद बिशन सिंह गुरूंग उत्तराखण्ड के ही नही पूरे देश का गौरव है, जिन्होेने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने सीने पर गोली खाकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है ऐसे वीर पुरूष को हम शत्-शत् नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होेनें कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है जहां कई वीर सपूतों ने जन्म लिया है तथा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों प्रवाह न करते हुए देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है। शहीदों के बलिदानों को हमारी आने वाली पीढी तक भी पंहुचे इसी उद्देश्य से शहीद बिशन सिंह गुरूंग शहीद द्वार का एम.डी.डी.ए द्वारा निर्माण किया गया है, जिसमें 6 लाख 50 हजार रू0 धनराशि व्यय की गयी है। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए एम.डी.डी.ए के अधिकारी बधाई के पात्र है जिन्होने कम समय में एक सुन्दर द्वार का निर्माण किया है, जिससे क्षेत्र में आने वाले व्यक्ति इस वीर सपूत के बलिदान को याद करेंगे तथा लोगों के लिए प्ररेणादायी होंगे।
इस अवसर पर उनके द्वारा ग्राम हरबजवाला में तथा मेहूवाला में 5 लाख रू0 की धनराशि से निर्मित होने वाली आन्तरिक सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वह विकास के कार्यों में उनका सहयोग करें, जिससे कि क्षेत्र का कोई भी हिस्सा सड़क मार्ग से वंचित न रहें तथा क्षेत्र में जो मूलभूत समस्याओं को अपने स्तर से निदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो निर्माण कार्य गतिमान है उस पर निगाह रखें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में काई कमी या अनियमितता पाई जाती है तो इससे उन्हे अवगत कराते हुए सम्बन्धित अधिकारी को इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो निर्माण कार्य किये जा रहे है उन्हे गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, प्रधान प्रतिनिधि सेवलाकला रविन्द्र वालिया, प्रधान हरिप्रसाद भट्ट, शहीद बिशन सिंह गुरूंग के पिता हरि बहादुर गुरूंग, माता सावित्री गुरूंग, उप प्रधान अनिल थापा अध्यक्ष गोरखा समुदाय भीम बहादुर, जसबीर शर्मा, रमेश कुमार मंगू, हरेन्द्र गुसांई, राजेश मल्ल, प्रधान हरबजवाला बीनादेवी, उप प्रधान सरोजनी भण्डारी सलीम असलम, दलीप सिंह, बी.पी मनोड़ी, अधीक्षण अभियन्ता एम.डी.डी.ए अनिल कुमार त्यागी, सहायक अभियन्ता एस.एस रावत, अवर अभियन्ता रणवीर सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।