नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर के समर्थन में निकाला विजयी जुलूस, उमड़ी भीड़
नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर के इस विजयी जुलूस में भारी संख्या में उनके समर्थकों व क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी।

देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर को नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचण्ड बहुमत की जीत से उनके समर्थकों व क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। वंशिका सोनकर की जीत के उपलक्ष्य में रविवार शाम इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में एक भव्य विजयी जुलूस निकाला गया।
नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर के इस विजयी जुलूस में भारी संख्या में उनके समर्थकों व क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी। ढोल-बाजे के साथ निकाले गये इस विजयी जुलूस में क्षेत्रवासी नाचते हुए व वंशिका सोनकर के समर्थन में नारे लगाते हुए नज़र आये।
विजयी जुलूस के दौरान वंशिका सोनकर व उनके पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर के समर्थकों ने अजय सोनकर ज़िंदाबाद, वंशिका सोनकर ज़िंदाबाद के नारे लगाए। वहीं अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। इस भव्य जुलूस के दौरान उमड़े जनसैलाब का उत्साह देखते ही बनता था।
वहीं विजयी जुलूस के दौरान इंदिरा कॉलोनी वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर और उनके पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने इस भव्य स्वागत के लिए एवं निकाय चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने के लिये वार्ड की जनता का आभार प्रकट किया व धन्यवाद कहा।