विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन हुआ शुरू
देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सोमवार 13 फरवरी शाम 5 बजे पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया था। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी और सभी उम्मीदवार शांतिपूर्वक ढ़ंग से जनसम्पर्क में जुट गये।
शाम 5 बजे ही चुनाव आयोग की टीम के निर्देशन में प्रशासन ने सभी शराब के ठेकों को बंदकर पूरी तरह से सीज कर दिया। अब ये शराब की दुकानें चुनाव के बाद ही खुल पायेंगी। बावजूद इसके प्रत्याशियों के समर्थक नशे में धुत होकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्तराखण्ड में जगह-जगह अवैध शराब और भारी मात्रा में नगदी चुनाव आयोग और पुलिस की टीमों के द्वारा पकड़ी जा रही है। किन्तु इसके बावजूद नेतागणों द्वारा अपने समर्थकों को शराब परोसी जा रही है। ऐसी घटनाएं कहीं ना कहीं प्रशासन और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं।
बहरहाल विधानसभा चुनाव के लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बुधवार 15 फरवरी सुबह 8 बजे से वोट डलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। अब देखना ये होगा कि किसके खाते में कितने वोट पड़ेंगे और अगली सरकार किसकी बनेगी।