विधायक दल के नेता के पद से हटाये गए अजीत पवार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में मचे ड्रामे के बीच अब एनसीपी अपने घर को संभालने में जुटी है। इसी के तहत एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। इसके साथ ही जयंत पाटील को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार के डेप्युटी सीएम की शपथ लेने को लेकर एनसीपी ने शनिवार शाम को बैठक की, जिसमें कुल 50 विधायक मौजूद थे। अजित पवार ने एनसीपी के विधायकों के समर्थन की एक सूची राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपी थी।
अकेले पड़े अजित, मीटिंग में पहुंचे 50 विधायक
एनसीपी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि शरद पवार की ओर से बुलाई गई मीटिंग में कुल 50 विधायक मौजूद थे। अजित पवार समेत सिर्फ 4 विधायक ही इस बैठक से गैरहाजिर थे। सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखे जाने की तैयारी है।
मीटिंग के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला, जब शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर और एकनाथ शिंदे एनसीपी के दो विधायकों को एयरपोर्ट से पकड़कर उनकी पार्टी की मीटिंग में लेकर आए। कहा जा रहा है कि ये विधायक दिल्ली जाने की तैयारी में थे।

उद्धव ने भी ली विधायकों की मीटिंग, कहा- लोकतंत्र पर ‘फर्जिकल स्ट्राइक’
एनसीपी के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी यहां के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इससे पहले, ठाकरे ने अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज सुबह राजभवन में जो कुछ हुआ, वह महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ है।’