विद्यार्थियों के जीवन में छात्र परिषद है बेहद महत्वपूर्ण: मिनी त्रिपाठी
देेेहरादून। जनपद देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में शनिवार को छात्र परिषद पदारोहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैयरमैन बलवीर पंवार व विशिष्ठ अतिथियों में ममता पंवार व एडयू पल्ज़ से डॉ पीयूष त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय छात्र परिषद के छात्रों ने पदभार ग्रहण किए। जिनमें हेड ब्वॉय अनमोल भट्ट, हेड गर्ल ईशा परवीन, असिस्टेन्ट हेड ब्वॉय अमन गुसाईं, असिस्टेन्ट हेड गर्ल कामिनी भंडारी, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वॉय रोहित पंवार, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल शिप्रा राणा, के साथ-साथ असिस्टेंट स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वॉय प्रियांशु सहगल तथा असिस्टेंट स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल सृष्टि जुयाल को प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों सदनों के कैप्टन व वाईस कैप्टन एस्टर सदन से क्रमशः समीक्षा रावत, श्रेया गुरुंग, आर्किड सदन से तनिष्क असवाल व वैष्णवी उनियाल, ट्यूलिप सदन से सृष्टि कुमारी व प्रिंस राणा एवं जीनिया सदन से राहुल भट्ट व ईशा रावत को हाउस मास्टर्स कुलभूषण पैन्यूली, सुकन्या थापा, भावना पैन्यूली व गौरव सहगल द्वारा सदन ध्वज प्रदत्त कर पद की शपथ दिलाई गई। तदोपरांत हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने अपने संबोधन में प्रदत्त पदभार के दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रतिबद्धता जताई।
इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन में छात्र परिषद की आवश्यकता तथा महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में छात्र परिषद बेहद महत्व रखता है। उक्त दायित्वों द्वारा छात्रों में ना सिर्फ आत्मविश्वास, अनुशासन तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे छात्र भावी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में समर्थ होता है। अंत में कामिनी भंडारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पढ़कर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी, चेयरमैन बलबीर पंवार, हेड मास्टर डेविड के अतिरिक्त शिक्षकों में पीटीआई नवीन खंडूरी, साक्षी रावत के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।