वैश्य समाज का मजबूत चेहरा विकास गर्ग, धर्मपुर विधानसभा से बीजेपी लगाए दाव
देहरादून। देश में लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव या क़ोई अन्य चुनाव वैश्य समुदाय के लोग एकजुट होकर के भाजपा सरकार के हाथ मजबूत करते आए हैं। वैश्य समाज के लोग सरकार के आह्वान पर मोदी सरकार की नीतियों, कामों, उपलब्धियों और कड़े फैसलों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताकर जागरूक करने का कार्य करते है और लोगों से मोदी के हाथ मजबूत करने की बात करते है।
आपको बता दें कि देश के सभी जिलों में जिला और मंडल स्तर तक वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाती है, ताकि वे निचले स्तर पर भी लोगों को एकजुट करने का काम कर सकें। जनपद में वैश्य समाज के बढ़ते दबदबे के बीच इस कदम को बेहद अहम माना जा रहा है।
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर वैश्य समाज के काफी लोग जुटे, जिन्होंने मोदी सरकार के कड़े और ऐतिहासिक फैसलों और सरकारी की उपलब्धियों को लेकर चर्चाए की। इस मौके पर लोगों ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक बिल को पास करने और राम मंदिर निर्माण के फैसलों का खासतौर से जिक्र किया।
वहीं समाज के लोगो में अपने वैश्य समाज के प्रतिनिधि के नाम को लेकर भी चर्चाएं रही जिनमें जनप्रतिनिधि के रूप में एक चेहरा उभरकर सामने आया जो वैश्य समाज का एक बड़ा चेहरा है, अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवँ उद्योग व्यापार मंडल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, अग्ररत्न विकास गर्ग।
वह प्रदेश में ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर भी कई प्रदेशो में अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। देश मे वैश्य समाज के वोटरों को प्रभावित करते है। विकास गर्ग देहरादून सहित पूरे प्रदेश में वैश्य समाज काफी प्रभावित है, जिनकी सादगी देखते ही बनती है।
बुजुर्ग हों या युवा सबको भरपूर सम्मान देते है और काफी तेजी के साथ युवाओं के दिल की धड़कन बनकर उभर रहे है। समाज के व्यक्तियों का मानना है कि विकास गर्ग समाज के लिए समर्पित चेहरा है जिनमें समाज के लोग अपना प्रतिनिधि देखते है। लोगो का कहना है कि वैश्य समाज आज तक भाजपा का हाथ मजबूत करता आया है।
अब समय आ गया कि भाजपा सरकार भी जनपद देहरादून में आने वाले विधानसभा चुनाव में विकास गर्ग जैसे व्यक्ति को विधानसभा का टिकट देकर वैश्य समाज का मान बढाये। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होगा मगर वैश्य समाज में अपने प्रतिनिधि को लेकर आवाज उठने लगी है।