विकास गर्ग ने की संकट के दौर में पत्रकारों की आर्थिक सहायता की माँग
देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0) के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग नेे कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुए संकट में पत्रकारों के हितों के लिए आवाज़ उठाई है। उन्होंने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून के महानिदेशक को पत्र लिखकर कोरोना काल के दौरान पत्रकारो की आर्थिक सहायता करने की मांग की है।
उन्होंने महानिदेशक सूचना को पत्र में कहा-“नमस्कार सर जैसे कि आपको विदित है कोरोनावायरस देश में महामारी के रूप में फैला हुआ है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। उत्तराखंड में कोरोना वारियर्स बनकर सभी पत्रकार लड़ाई में कूद चुके हैं और समाज को सकारत्मक और अच्छी खबरें परोस रहे हैं।
मान्यवर पत्रकारो की दिनचर्या और आर्थिक स्थिति के चलते हैं पत्रकारों का जीना मुहाल हो चुका है आर्थिक तंगी के कारण ही किसी को कुछ कहने में भी असमर्थ हैं।
मैं विकास गर्ग प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि) आपसे निवेदन है कि पत्रकारों की इसकी स्थिति की ओर देखते हुए उत्तराखंड के सभी लघु समाचार पत्रों में कम से कम ₹ 200000 (दो लाख) का विज्ञापन जारी कराने की कृपा करें।
हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आप हमारे पत्र का अवलोकन कर उचित कार्यवाही करेगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0) के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग एक पत्रकार होने के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं। वे सदैव से ही जनसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी के दौरान बीते वर्ष एवँ मौजूदा समय में भी वे जरूरतमन्दों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारों के हितों की मांग की है।