विकास हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई
पिथौरागढ़/देहरादून। जनपद पिथौरागढ़ के तहसील क्षेत्र डीडीहाट एवं देवलथल भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा डीडीहाट मुख्यालय में 36 करोड़, 35 लाख, 08 हजार रू0 की लागत की कुल 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें राज्य सैक्टर योजना अंतर्गत गोगिना से नामिक रोड का निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 1010.42 लाख रू0 एवं राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत आलम-मुवानी-दवनी हेतु बंगापानी में सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 786.76 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत सन्याल गांव पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 298.02 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत गलाती से तल्ला गलाती पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 222.86 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत खेला-2 पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 185.48 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत बुंग बुंग पेयजल येजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 69.80 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत नगतड़ पेयजल योजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 61.69 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत घाटीबगड़ पेयजल योजना का शिलान्यास योजना की लागत 61.39 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0मा0 4 से 20 किमी0 प्रथम चरण का शिलान्यास योजना की लागत 259.07 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0 मा0 के गोरी नदी पर 65 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पुल का निर्माण योजना का शिलान्यास येजना की लागत 583.12 लाख रू0, जिला सैक्टर योजनान्तर्गत राजकीय होम्योपौथिक चिकित्सालय लीलम का लोकार्पण येजना की लागत 15.90 लाख रू0, जिला सैक्टर येजनान्तर्गत 80.30 लाख रू0 लागत की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बलुवाकोट का पुननिर्माण का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान डीडीहाट में एक जनसभा को भी संबोधित किया गया। अपने संबोंधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोई न कोई पेंशन योजना प्रारम्भ की गयी है प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन को नागरिकों के अधिकार के रूप में स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा पेंशन योजना में देश में अन्य राज्यों से अधिक कार्य किया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक पेंशन योजनाओं पात्र व्यक्तियों को दी जा रही है। वर्तमान में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 200 से बढ़ाकर 1000 रूपया कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक 7 लाख 25 हजार व्यक्तियों को पेंशन दी जा रही हैं जिसे चुनाव तक 10 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न पेंशन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डंगरिया, मंगल गीत गाने वाली महिलाओं को भी पेंशन दिए जाने हैं। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पेंशन दिये जाने वाले राज्यों में उत्तराखण्ड राज्य सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य है।
डीडीहाट भ्रमण पर मुख्यमंत्री ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महादेव सिंह जंगपागी के नाम करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग खेती से जुड़े इस क्षेत्र में अनेक योजनाओं के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी एवं चिकित्सा के अनेक संस्थान खोले गये है इसका फायदा तभी उठा पायेंगे हम जब शिक्षा को महत्व देगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेती, संस्कृति, शिल्प पर ध्यान देगे। प्रदेश में प्रत्येक योग्य, दक्ष्य को सरकार कार्य देगी सरकार द्वारा इस क्षेत्र में अनेक नौकरियां खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में वर्तमान में कुल 1000 सड़कों में कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य देश के सबसे तेजी से विकास में बढ़ रहे 6 राज्यों में शामिल है उन्होंने कहा कि राज्य की निरन्तर तरक्की हो रही है, यहां की प्रति व्यक्ति औसत आय बढ़ने के साथ ही सेवा, औद्योगिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में निरन्तर तेजी से विकास हो रहा है साथ ही विद्युत 23 से 24 घण्टे उपलब्ध करायी जा रही है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विकास को आगे बढ़ाने हेतु सतत प्रयास करती आ रही है जिसमें प्रदेश की जनता के कल्याण हेतु एवं प्रदेश के विकास हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं।
महिला सशक्तिकरण के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नन्दा देवी, गौरा देवी कन्या धन योजना बालिकाओं हेतु संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी प्रसव के दौरान खून की कमी से मृत्यु की शिकार न हो पाए इस हेतु सरकार द्वारा वॉर अगेनस्ट एनीमिया योजना प्रारम्भ की गई है। खिलती कलियां के तहत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को पुष्टाहार दिया जा रहा है तथा रूगण बच्चों के इलाज हेतु जितना भी खर्च होगा वह सरकार द्वारा वहन किया जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ योजना के बारे में भी जानकारी दी एवं महिला कल्याण के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एस0एज0जी0 के माध्यम से महिला मंगल दलों के माध्यम से अनेक कार्य व योजनाऐं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है एवं महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा कोई स्वरोजगार/बिजनेस यदि शुरू किया जाता है तो उन्हें सरकार द्वारा 20 हजार रू0 की धनराशि मुहैया करायी जायेगी । इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बंदरों एवं सुअरों की समस्यां से ग्रामीणों में हो रहे फसलों एवं फलों के नुकसान हेतु राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ की योजना से बंदरवाडे, एवं सुअरों के प्रवेश को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार का निर्माण भी किया जायेगा।
डीडीहाट तहसील भ्रमण के पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री देवलथल तहसील के बुगांछीना पहुंचे जहां उन्होंने इस्टीट्यट ऑफ टैक्नोलजी एण्ड मैनजमैंट संस्थान पिथौरागढ़ के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए दूरस्थ क्षेत्रों तक आई0टी0आई0 पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत डिग्री कॉलेजों की स्थापना की गयी है सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विद्यालयों का उच्चीकरण कर उनमें अध्यापकों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त गुणवत्ता शिक्षा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु आदर्श विद्यालयों की स्थापना की गयी है इसके अतिरिक्त अभिनव विद्यालय भी जनपदस्तर पर स्थापित किये गये है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस पुष्पा देउपा, दर्जाधारी राज्य मंत्री शकुंतला दताल, अध्यक्ष नगरपालिका पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना प्रशांत भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेवती जोशी, जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, अजय जोशी, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं जनता उपस्थित थी।