ग्रामीणों ने दी चेतावनी, सड़क नहीं बनी तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
ग्रामीणो ने बताया कि हटौला के लोडिया गधेेरे से कसाण बैंड तक 10 किमी सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई बार शासन प्रशासन से मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के छह से अधिक गांवों में सड़क सुविधा नहीं है। इन गांवों के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनके गांव में सड़क नहीं पहुंची तो वे लोग वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
मंगलवार को हटौल ग्राम प्रधान धरम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खुड्यारी, बरगेटी, हटौला, पुनाइजर, कसाण, सुंखाली और तलस्यारी के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों में सड़क नहीं बनने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों और सामान लाने में काफी दिक्कतें होती हैं। उन्हें सात किमी कच्चे मार्ग पर चलकर सड़क तक पहुंचना पड़ता है।
ग्रामीणो ने बताया कि हटौला के लोडिया गधेेरे से कसाण बैंड तक 10 किमी सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई बार शासन प्रशासन से मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
ज्ञापन देने वालों शिवराज सिंह नेगी, हरीश सिंह, त्रिलोक सिंह, किशन सिंह, हीरा देवी, मनोज पांडे, सुंदर सिंह, भगवान सिंह, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे। संवाद