Viral News: पहाड़ों पर कैंपिंग करने गये पर्यटक की हलक में आ गई जान, पूरा किस्सा जानकर रह जायेंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पहाड़ों पर कैंपिंग करने गया एक पर्यटक की जान तब हलक में आ गई। जब उसने सुबह उठने के बाद अपने कैंप के बाहर दो शेरों को घूमते हुए देखा।

Mountain Camping: पहाड़ों पर सैर करने का क्रेज आज कल के लोगों में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में घूमने का यह क्रेज सोशल मीडिया की ही देन है। आज बात-बात पर झोला उठाकर पहाड़ों का चक्कर लगाने निकल जाते हैं। चूंकि पहाड़ों की लाइफ आसान नहीं होती इसलिए लोगों को थोड़ा जीवन में एडवेंचर भी मिल जाता है। हालांकि पहाड़ियों को वहां की जिंदगी का अच्छा-खासा अनुभव होता है इसलिए वे आराम से अपना काम निपटा लेते हैं लेकिन बाहर से घूमने गए लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए इसका उनके पास कोई आइडिया नहीं होता।
कैंप के बाहर दिखे शेर
हाल में ऐसे ही एक पर्यटक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो पहाड़ों में घूमने के लिए गया हुआ था। इस दौरान शख्स ने वहीं कैंप लगा लिया और सो गया। लेकिन शख्स जब सोकर सुबह उठा तो कैंप के बाहर का नजारा देख उसकी हालत खराब हो गई। दरअसल, शख्स के टेंट के बाहर दो शेर खड़े थे, जो उसके टेंट पर अपना मुंह मार रहे थे। वीडियो में कैंप के बाहर दो शेरों की परछाई देखने को मिल रही है, जो लगातार कैंप के बाहरी परत को चाटते हुए दिख रहे हैं। शख्स अपने कैंप के डरा-सहमा हुआ बैठा है और जरा सी भी हरकत करने से परहेज कर रहा है। ये वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं लेकिन वीडियो को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो विदेश का ही है।
वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @manav.brijwaasi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- “आप पहाड़ों पर घूमने गए हों, वहां कैंपिंग के दौरान ऐसी स्थिति में फंस जाएं, तो आप क्या करेंगे?” इस कैप्शन के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपना जवाब दिया और उनमें से एक ने लिखा- क्या ही कर लेंगे, करने की हालत में बचेंगे तब तो कुछ करेंगे। उस वक्त तो जो कुछ भी करेगा, वह शेर ही करेगा। दूसरे ने लिखा- तुमने क्या किया था पहले ये बताओ और तुम कैसे बचकर वहां से निकले।
ये भी पढ़ें: Bollywood News: खतरे में मोनालिसा? महाकुंभ की वायरल गर्ल ने कही ये बात