विसरा रिपोर्ट खोलेगी शराब पीकर मरने वालों की मौत का राज़
देहरादून। राजधानी दून के नैशविला रोड स्थित पथरिया पीर में शुक्रवार को शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गयी थी। जांच में सामने आया कि पथरिया पीर के आकाश, सुरेन्द्र और इंदर ने शराब तो पी थी, लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विसरा रिपोर्ट से ही इसका राज खुल पाएगा।
उधर पुलिस हर व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच सीओ से कराई जाएगी। मसलन मरने वाला क्या किसी तरह की दवा इस्तेमाल करते थे या फिर उन्हें वायरल था। शराब के साथ उन्होंने किस तरह का खाद्य पदार्थ लिया था।
शहर के पथरिया पीर में जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत के बाद से पुलिस और आबकारी महकमे की नींद हराम है। बृहस्पतिवार को मौत के मुंह में गए पूर्व फौजी शरण, राजेन्द्र और लल्ला का तो परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। शुक्रवार को मरने वाले आकाश, सुरेन्द्र और इंदर के शवों का देर रात मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था।
शनिवार सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उनकी मौत की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझ गई। रिपोर्ट में इनके शराब पीने की तो पुष्टि हुई है, लेकिन मौत कैसे हुई साफ नहीं हो पाया। मेडिकल बोर्ड ने उनका विसरा संरक्षित किया है। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि विसरा परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। गैर इरादतन हत्या के मामले की जांच सीओ सदर लोकजीत सिंह करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी तह तक जाकर जांच कराई जाएगी।
पुलिस ने शराब पीकर काल का ग्रास बनने वाले लोगों के घरों में तलाशी कराई। पुलिस को उम्मीद थी कि तलाशी में सेवन करने वाली शराब का कुछ अंश मिल सकता है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि घर की तलाशी में खाली पव्वे और बोतल ही मिल पाई है।