वोडाफोन का 279 रुपये में 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान, जानिए क्या हैं खूबियां
नई दिल्ली। टेलीकॉम मार्केट में तेजी से पैठ बनाते हुए एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन अपने कुछ चयनित सर्किल्स में प्रीपेड ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आया है। 279 रुपये में वोडाफोन अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और मैसेज दे रहा है। वोडाफोन का यह नया प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। प्रतिद्वंदियों के मुकाबले वोडा की 84 दिनों की वैधता वाला यह प्लान सबसे सस्ता हैं लेकिन कंपनी इसमें अनलिमिटेड डेटा का ऑफर नहीं दे रही है। वर्तमान में वोडाफोन के अलावा कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर 300 रुपये से कम में लंबी अवधि वाला प्रीपेड प्लान नहीं दे रहा है।
इस कैटेगरी में दूसरा सबसे सस्ता प्लान रिलायंस जियो का है जिसकी कीमत 348 रुपये है। प्लान में 84 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। ग्राहकों के लिए यह ध्यान रखने वाली बात है कि वोडा का यह प्रीपेड प्लान कर्नाटक, मुंबई आदि जैसे कुछ ही टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध हैं। कंपनी ने हाल में प्रीपेड ग्राहकों को लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 99 और 109 रुपये है। हालांकि, दोनों प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं लेकिन 99 रुपये वाले प्लान में डेटा का लाभ नहीं मिलता है।
वोडा के 109 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। दोनों प्लान्स में एक बात समान हैं कि 28 दिनों के लिए इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। 99 रुपये में एयरटेल के पास भी ऐसा ही प्लान है जो अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें 100 लोकल और नेशनल एसएमएस और 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाता है। यह प्लान 10 दिनों की वैधता के साथ आता है।
बता दें कि कंपनी हाल में 209, 479 और 529 रुपये वाले 3 और प्लान लाई थी। इनमें हर दिन हाई स्पीड का 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। ध्यान रहे कि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी एक लिमिट तय की गई है कि ग्रहक दिन में 250 कॉल से ज्यादा नहीं कर सकता है और हफ्ते भर में 1,000 कॉल से ज्यादा नहीं कर सकता है। अच्छी बात यह है कि इस प्लान मे रोमिंग फ्री है। 100 एसएमएस भी रोजाना किए जा सकते हैं।