व्यापारियों की मुहिम, भूखा न सोये कोई गरीब
देहरादून। प्रदेश में लॉक डाउन है और ऐसे में सबसे ज्यादा मार पड़ी है उन गरीब तबके पर जोकि रोज कमाते है और रोज कहते है।अब जबकि लॉक डाउन है तो जाहिर है इन गरीब तबके को काम कैसे मिलेगा और ये लोग कैसे अपना और अपने परिवार का पेट भरेंगे।इन सब को देखते हुए दून के कुछ व्यापारियों ने चैरिटी एवं ह्यूमन कॉज नाम की संस्था बनाकर इन गरीबों को राशन मुहैय्या कराने का जिम्मा उठाया है।
संस्था ने आज बिंदाल पुलिस चौकी के सहयोग से देहरादून के मच्छी बाजार सहित गोविंद गढ़ क्षेत्र की आज़ाद कॉलोनी में गरीब लोगों को राशन वितरित किया।पेशे से व्यापारी समाजसेवी राजेश मित्तल ने बताया कि इन विकट परिस्तिथियों में गरीबों तक राशन पहुँच जाये जिससे कि वे अपना और अपने परिवार का पेट भर सके इससे पुण्य कार्य और क्या हो सकता है।
वे लोग आपस में पैसे इकट्ठा करके इन लोगों तक राशन मुहैय्या करा रहे है ताकि कोई भी भूखा न सोये इसके लिए सभी व्यापारी पूरे तन मन धन से इस सेवा कार्य मे जुटे है और जब तक लॉकडाउन है उनका ये अभियान जारी रहेगा।
इस मौके पर संस्था के सुदेश अग्रवाल, कमल जैन, राहुल अग्रवाल, अंकुर जैन, राजकुमार मित्तल, गौरव गुप्ता, नितिन जैन,सुभाष अग्रवाल अरुण कुमार एवं समस्त टीम मौजूद रही।