देखिए वीडियो, जब हरनाज संधू को पहनाया गया मिस यूनिवर्स 2021 का ताज
नई दिल्ली। साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसके 21 साल बाद भारत की किस्मत में एक और मिस यूनिवर्स का नाम शामिल हो गया है। जी हां, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद भारत को हरनाज संधू के रूप में तीसरी मिस यूनिवर्स मिल गई है। पंजाब की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन चुकी हैं। मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जो पिछले साल मिस यूनिवर्स थीं। पराग्वे की नादिया फरेरा दूसरे नंबर पर थीं, वहीं साउथ अफ्रीका की लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर थीं। इस सीजन का आयोजन इजराइल के इलियट में हुआ था।
जब अनाउंस हुआ कि हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं। हरनाज काफी इमोशन हो गईं। जब उन्हें ताज पहनाया गया तब भी वो अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। वीडियो में देखिए वो प्राउड मोमेंट जब इंडिया के हिस्से आया मिस यूनिवर्स का ताज-
सिख परिवार में पैदा हुई हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ बनी थीं। हरनाज कौर संधू को योग और फिटनेस का काफी क्रेज है। हरनाज कौर संधू ने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं। हरनाज संधू महज 21 साल की हैं।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने यूनिवर्स को शुक्रिया अदा किया। हरनाज ने कहा- थैंक यू यूनिवर्स, मुझपर पहले दिन से मुझे सपोर्ट करने के लिए और मुझपर भरोसा करने के लिए।