Breaking NewsNational

Weather Forecast: रविवार 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम? यहां पढ़िए पूरी डिटेल

Weather Update: देश के अलग-अलग राज्यों में 20 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार में बिजली गिरने की भी संभावना है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस कारण जम्मू एयरपोर्ट पर यात्रियों ने खूब हंगामा काटा। बता दें कि श्रीनगर से दूसरे स्थानों पर भी उड़ान भरने वालीं कई उड़ानें रद्द हो गईं और कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। वहीं आगामी मौसम की बात करें तो 20 अप्रैल को देशभर में अलग-अलग मौसम गतिविधियां देखने को मिल सकती है। पहाड़ों पर लोगों को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बर्फबारी के साथ आकाशीय बिजली के कड़कने और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और पंजाब और हरियाणा में अगले 2 दिन तक बादल छाए रहने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम की अगर बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है। साथ ही पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद में आंधी के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बुंदेलखंड में गर्मी रहेगी। वहीं कानपुर और लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में हवाएं चलने की संभावना है, जिसमें नमी का एहसास रहेगा।

Advertisements
Ad 13

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो अगले 2 दिन बिहार में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। स्काईमेट के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 12 जिलों में बादल के गरज और मध्य गति की हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, बांका, अररिया, जमुई, मधेपुरा,पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर और भागलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली के गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button